Karol Bagh Building Collapse: दिल्ली के करोल बाग (delhi karol bagh) में बड़ा हादसा हुआ है। इलाके में स्थित एक पुराना मकान भरभराकर गिर गया है। जिसमें अब तक 8 लोगों को बाहर निकाला गया है जबकि रेस्क्यू अभियान जारी है। वहीं बचाव कार्य के लिए 5 फायर टेंजर मौके पर मौजूद हैं। इसके साथ ही मौके पर फायर की टीम भी मौके पर मौजूद हैं जो मलबे को हटाने में लगे हैं। जानकारी के अनुसार बीते कई दिनों से राजधानी दिल्ली लगातार बारिश (delhi rain) हो रही है। जिसके वजह से पुराने मकान का हिस्सा हिल गया। इसी कारण मकान की दीवारें ढह गईं।
Rescue Operations Ongoing After House Collapse, Several Feared Trapped
A rescue operation is underway in Delhi’s Karol Bagh area after a house collapsed, with seven people rescued so far. Authorities fear more individuals may still be trapped under the debris. Local police and other emergency agencies are continuing their efforts to locate and save those affected.