Karnataka Election 2023: कर्नाटक में विधानसभा चुनाव(karnataka vidhan sabha election) की तारीखों का ऐलान हो गया है… यहां 10 मई को वोटिंग होगी… नतीजे 13 मई को आएंगे… कांग्रेस पहले ही 124 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी(election list karnataka) कर चुकी है… BJP की पहली लिस्ट अप्रैल के पहले हफ्ते में आ सकती है… कर्नाटक में अभी BJP की ही सरकार है… पार्टी ने चुनाव की जिम्मेदारी 80 साल के बीएस येदियुरप्पा को सौंपी है… तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में बीजेपी(congress vs bjp) क्या खेल कर रही है….