Karnataka Elections 2023: कर्नाटक(karnataka election) में चुनावी बिगुल बज चुका है और देश की दो सबसे मजबूत पार्टी कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी(BJP) एक दूसरे पर हमलावर हैं। बात जब कर्नाटक विधानसभा चुनाव(karnataka vidhan sabha chunav) की हो रही है तो साल 1978 के चुनाव की यादें भी ताजा हो जाती हैं, जब ऐसे ही भाजपा-कांग्रेस(bjp vs congress) में कांटे की टक्कर थी और इंदिरा गांधी(indira gandhi) की एंट्री ने सारा खेल बदल दिया था।