PM Modi On Agnipath: प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (pm narendra modi) ने अग्निपथ योजना (agnipath yojana) का बचाव किया, उन आलोचनाओं को संबोधित करते हुए कहा कि इसे पेंशन खर्चों को बचाने के लिए पेश किया गया था। पीएम मोदी (pm modi) ने कहा, “मुझे नहीं पता कि कुछ लोगों की सोच को क्या हो गया है। वे यह गलतफहमी फैला रहे हैं कि सरकार पेंशन का पैसा बचाने के लिए यह योजना लेकर आई है।” पीएम मोदी (pm modi) ने इस बात पर जोर दिया कि वर्तमान भर्तियों के लिए पेंशन का सवाल 30 साल बाद ही उठेगा, उन्होंने (pm modi speech) कहा, “हमने सेना द्वारा लिए गए इस फैसले का सम्मान किया है क्योंकि हम ‘राष्ट्रनीति’ के लिए काम करते हैं, न कि ‘राजनीति’ के लिए।”