करण जौहर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल के लिए’ को बिना किसी विरोध के रिलीज होने देने के बदले आर्मी वेलफेयर फंड में 5 करोड़ रुपए देने की शर्त रखी गई थी। हालांकि आर्मी की ओर से इस पैसे को ना लेने की बात कही गई है। वहीं एक रिपोर्ट के मुताबिक, जिस अकाउंट में करण जौहर को 5 करोड़ रुपए जमा कराने के लिए कहा गया है, उसमें
दो महीने में 1.5 करोड़ रुपए भी नहीं आए। सरकारी सूत्रों की मानें तो आर्मी के इस वेलफेयर फंड अकाउंट को अगस्त माह के मध्य में शुरू किया गया था और पिछले हफ्ते तक पूरे देशभर से इसमें 1.4 करोड़ की धनराशि ही जमा हो पाई है। “आर्मी वेलफेयर फंड बैटल कैजुअलटीज” नाम के इस फंड को रक्षा मंत्री मनोहर पर्रीकर के निर्देश पर शुरू किया गया था। रक्षा मंत्री का कहना था कि बहुत सारी संस्थाओं और लोगों ने सरहद पर शहीद हुए जवानों के परिवार की मदद करने की इच्छा जताई थी, जिसके लिए इस फंड को शुरू किया गया। आर्मी वेलफेयर फंड बैटल कैजुअलटीज में कोई भी संस्था या व्यक्ति अपना दान दे सकता है, हालांकि इसका प्रबंधन आर्मी ही देखती है। फंड में मिलने वाला पैसा शहीदों के परिवार को सरकार द्वारा निर्धारित राशि से अलग होता है।
… और पढ़ें