Kapurthala News: कपूरथला गुरुद्वारे (Kapurthala Gurdwara) पर नियंत्रण के लिए निहंगों की गोलीबारी पंजाब पुलिसकर्मी (Punjab Police) की मौत, 6 अन्य घायल हुए हैं, पंजाब के कपूरथला जिले के सुल्तानपुर लोधी (Sultanpur Lodhi) में गुरुद्वारा श्री अकाल बुंगा साहिब (Sri Akal bunga Sahib) पर नियंत्रण करने की होड़…पुलिस अधिकारियों ने कहा कि गोलीबारी के पीछे के लोगों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है… कांस्टेबल जसपाल सिंह (Jaspal Singh) की जान चली गई…और अन्य को कृपाण यानी तलवार से चोटें आईं…घायलों का इलाज सुल्तानपुर लोधी (Sultanpur Lodhi) सिविल अस्पताल में चल रहा है…आप के राज्यसभा सांसद बलबीर सिंह सीचेवाल ने घायल पुलिसकर्मियों से मुलाकात की…
