Kapil Sibbal Speech : संसद में सिब्बल बोले आज का दमन अंग्रेजों से भी बड़ा, वंदे मातरम अब हमारा नारा!

Kapil Sibal Speech: राज्यसभा में 10 दिसंबर 2025 को वंदे मातरम के 150वें वर्षगांठ पर चर्चा के दौरान कपिल सिब्बल ने कहा, “यह गीत बंगाल में अकाल के पृष्ठभूमि में लिखा गया था। आनंदमठ की कहानी दमन के खिलाफ विद्रोह की है। जहां कहीं अत्याचार होगा, वहां विद्रोह होगा। वंदे मातरम हमारा दमन के विरुद्ध अधिकार है।” उन्होंने गीत को मातृभूमि की रक्षा का कर्तव्य और औपनिवेशिक अत्याचारों के खिलाफ

विरोध का प्रतीक बताया, जो स्वतंत्रता संग्राम में ऊर्जा का स्रोत बना। सिब्बल ने सत्ताधारी दल पर तीखा प्रहार किया: “हैरानी की बात है कि बीजेपी वंदे मातरम की बात करती है।” उनका इशारा BJP की ऐतिहासिक विरोधाभासपूर्ण भूमिका पर था, जब यह गीत ब्रिटिश शासन के खिलाफ इस्तेमाल होता था, लेकिन अब राजनीतिक लाभ के लिए। उनका भाषण विपक्ष की आलोचना को मजबूत कर गया, जो आर्थिक मुद्दों से ध्यान भटकाने का आरोप लगाता रहा। यह अंश दमन, इतिहास और वर्तमान राजनीति के बीच गहरा चिंतन जगाते हैं, जो सदन में तालियां बटोरने वाला साबित हुआ हैं ।

और पढ़ें