INDIA Alliance: विपक्षी गठबंधन(opposition unity) इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस यानी इंडिया गठबंधन(india alliance parties)ने घटक दलों के बीच समन्वय के लिए कोऑर्डिनेशन कमेटी की पहली बैठक(opposition meeting today) आज हो रही है। ये बैठक नई दिल्ली में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी)(ncp) के प्रमुख शरद पवार(sharad pawar) के आवास पर हो रही है। इंडिया गठबंधन(india alliance news) की रणनीति और भविष्य के कार्यक्रमों पर चर्चा के लिए होने जा रही कोऑर्डिनेशन कमेटी(india alliance committee) की इस बैठक में कई दल शामिल नहीं हो रहे हैं।