Constitutional Amendment Bill: केंद्र सरकार ने लोकसभा में एक अहम विधेयक पेश किया। इस विधेयक का उद्देश्य यह है कि यदि प्रधानमंत्री, राज्यों के मुख्यमंत्री या जम्मू-कश्मीर समेत किसी भी केंद्रशासित प्रदेश के मंत्री पर गंभीर आपराधिक आरोप लगने के बाद उन्हें गिरफ्तार या हिरासत में लिया जाता है, तो उन्हें पद से हटाने के लिए स्पष्ट कानून बनाया जा सके। जैसे ही इस प्रस्ताव की जानकारी सामने आई, विपक्ष ने इस पर विवाद खड़ा कर दिया। इस विधेयक को लेकर कपिल ने मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला है।
