कांग्रेस के दिग्गज नेता कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) ने पार्टी छोड़ दी है। बुधवार को उन्होंने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के टिकट पर राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल किया। सिब्बल कांग्रेस हाईकमान खासकर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर सवाल उठा चुके हैं, ऐसे में माना जा रहा था कि कांग्रेस उन्हें शायद ही राज्यसभा भेजे। नामांकन से पहले सिब्बल सपा (SP) दफ्तर गए थे और वे अखिलेश (Akhilesh Yadav) के साथ ही राज्यसभा पहुंचे।
