राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा लोकसभा में पेश किए गए वे तीन विधेयक, जिनमें प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और गंभीर आपराधिक आरोपों में गिरफ्तार मंत्रियों को हटाने का प्रावधान है – असल में लोकतंत्र को बर्बाद करने की साजिश हैं। सिब्बल ने साफ कहा – लोकतंत्र को खत्म करना इनका असली मकसद है।
