Kapil Mishra Interview: बीजेपी का गढ़ माने जाने वाले इस सीट पर हालिया इतिहास में केवल एक बार गैर-बीजेपी जीत हुई है, जब कपिल मिश्रा ने 2015 में इस सीट से आम आदमी पार्टी (AAP) के टिकट पर जीत हासिल की थी। हालांकि, 2019 में मिश्रा ने AAP छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया।
“यहां ज्यादातर वोटर यूपी, बिहार या उत्तराखंड के हैं। वे कपिल मिश्रा को भिष्ट से ज्यादा पसंद करते हैं। इसी वजह से वह 2015 में जीते,” ऐसा कहना है 60 वर्षीय स्थानीय निवासी टीका सिंह का। मिश्रा इस बार AAP के मनोज त्यागी और कांग्रेस के पी.के. मिश्रा के खिलाफ मैदान में हैं।
मिश्रा, हालांकि, AAP सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोपों को अपनी जीत का आधार मान रहे हैं।
“हम बड़ी बढ़त के साथ जीतेंगे, और यह जीत (प्रधानमंत्री नरेंद्र) मोदीजी के लिए होगी। मैंने सबसे पहले (AAP प्रमुख अरविंद) केजरीवाल की सरकार की विफलताओं और भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया था। मैंने (कांग्रेस की पूर्व मुख्यमंत्री) शीला दीक्षित के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी और अब एक और भ्रष्ट मुख्यमंत्री के खिलाफ लड़ाई लड़ूंगा,” उन्होंने कहा।
इस एक्सक्लूसिव इंटरव्यू को देखें और जानें कि उन्होंने दिल्ली दंगों पर क्या कहा, खासकर 23 फरवरी को उनके भाषण के वायरल होने के बाद।
__________________
Considered a BJP bastion, the seat has seen only one non-BJP win in the recent history, when Mishra won from the constituency in 2015 on a AAP ticket. He, however, left the AAP in 2019 to join the BJP. “Many voters here are either from UP, Bihar or Uttrakhand. They prefer Kapil Mishra over Bhist. That’s why he won in 2015,” says Tika Singh, (60), a local resident. Mishra faces AAP’s Manoj Tyagi and Congress’s P K Mishra from the seat. Mishra, however, is hedging his bets on allegations of corruption against the AAP government. “We will win with a huge margin and we will win for (PM Narendra) Modiji. I was the first one to raise the issue of failure of (AAP chief Arvind) Kejriwal’s governance and corruption. I fought against (former Congress CM) Sheila Dixit and will fight against another corrupt CM,” he said. watch this exclusive interview and also what he speaks on Delhi Riots after his speech on 23rd february went viral.