उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कन्नौज रेलवे स्टेशन (Kannauj Railway Station) पर निर्माणाधीन लिंटर के दौरान बड़ा हादसा हो गया। उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन पर निर्माणाधीन लिंटर के दौरान बड़ा हादसा हो गया। दरअसल कन्नौज रेलवे स्टेशन पर निर्माणाधीन लिंटर ढह गया, जिसमें कई लोग मलबे में दब गए। फिलहाल मलबे से 28 लोगों को निकाला जा चुका है और उचित उपचार दिया जा रहा है। इस हादसे में घायल मजदूरों को रेलवे .की तरफ़ से 50-50 हज़ार रुपए की आर्थिक सहायता दी गई है…साथ ही उत्तर पूर्व रेलवे (NER) ने इस घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है..