प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “नॉन बायोलॉजिकल” वाले बयान को दोहराते हुए… भाजपा की मंडी से सांसद कंगना रनौत ने कहा…ऐसा लगता है कि ऐसे लोग अवतरित होते हैं…उन्होंने पीएम की तारीफ करते हुए कहा कि…ऐसा लग रहा है… जैसे की महिलाओं के लिए ये मसीहा सा आ गया है… पिछले 10 सालों में इतना काम किया है…ऐसा लगाता है कि वो वंचितों के उद्धार करने के लिए जन्म लिया है…