Himachal Cloudburst: हिमाचल (Himachal) के मंडी (Mandi) लोकसभा सीट से बीजेपी (BJP) सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने हिमाचल में हुए लैंड स्लाइड (Himachal Landslide) को लेकर दिल्ली की मोदी सरकार (Modi Govt) से ज्यादा से ज्यादा मदद करने की मांग की है… उन्होने कहा है कि… हम हिमाचली लोगों की जिंदगी बहुत कठिन होती है… इस लैंडस्लाइड (Himachal Landslide) से लोगों को बहुत नुकसान हुआ है…और ये हर साल की तरह है… इस दौरान उन्होंने (Kangana Ranaut) क्या कुछ कहा है सुनिए…
