24 दिसंबर 1999 को काठमांडू से भारत आ रहा इंडियन एयरलाइंस का विमान आईसी 814 हाईजैक हो गया था।हाईजैकर्स इस विमान को पाकिस्तान व दुबई के रास्ते कंधार ले गए थे।करीब 8 दिन तक बातचीत होने के बाद भारत सरकार 3 खूंखार आतंकियों को छोड़ने के लिए मजबूर हो गई थी।