Kanchanjunga Train Accident: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (mamata banerjee) ने कहा, “मुझे सुबह 9 बजे दुर्घटना (train hadsa) की जानकारी मिली। तब से मैं अपने मुख्य सचिव और अन्य अधिकारियों के माध्यम से स्थिति को संभाल रही हूं। घायलों (train accident) की मदद करने और बचाव कार्य शुरू करने के लिए मेडिकल वैन, आपदा दल और डॉक्टरों को घटनास्थल पर भेजा गया है।” “मैंने (mamata banerjee) बहुत सी चीजें शुरू कीं, लेकिन वे केवल वंदे भारत ट्रेनों (vande bharat train) का प्रचार कर रहे हैं। दुरंतो एक्सप्रेस कहां है? राजधानी एक्सप्रेस (rajdhani express) के बाद दुरंतो सबसे तेज चलने वाली ट्रेन थी…आज पूरा रेलवे विभाग लापरवाही का सामना कर रहा है।” Bengal train accident