Mumbai Rally में दहाड़ी kalpana soren, Rahul Gandhi से की एक गुजरिश

Mumbai Rally: कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का महाराष्ट्र के मुंबई में समापन हो गया है। न्याय यात्रा के समापन के बाद शिवाजी पार्क में एक रैली का आयोजन किया गया है। इसमें राहुल के अलावा तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, राजद नेता तेजस्वी यादव और फारुख अब्दुल्ला शामिल हैं। शिवसेना (UBT), NCP (शरद गुट), आम आदमी पार्टी (AAP) सहित I.N.D.I.A ब्लॉक की अन्य पार्टियों के नेता भी पहुंचे।

इस रैली को विपक्ष का शक्ति प्रदर्शन माना जा रहा है। इस दौरान kalpana soren ने जोरदार भाषण दिया है।

और पढ़ें