अरूणाचल प्रदेश के पूर्व राज्यपाल का दावा; कुछ ऐसे ‘सीक्रेट नोट्स’ छोड़ गए हैं कलिखो पुल जो राजनीति में भूचाल ला देंगे

अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल ज्योति प्रसाद राजखोवा के अपने पद से इस्तीफा देने के कुछ दिनों बाद उन्होंने यह दावा किया कि राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कालिखो पुल 60 पन्नों के कुछ सिक्रेट नोट्स छोड़ गए हैं जो कि इतने धमाकेदार हैं कि ये भारतीय राजनीति में भूचाल ला सकते हैं। दरअसल 9 अगस्त को कालिखो पुल ने आत्महत्या कर ली थी और उनका शव इटानगर में उनके घर में

लटका हुआ मिला था। राजखोवा ने कहा कि उन्होंने खुद वे नोट्स नहीं देखे हैं। राजखोवा जिन्होंने सितंबर में राज्यपाल का पद संभाला था, ने हमारे सहयोगी अखबार इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि कालिखो पुल की मौत वजह जानने के लिए वह सीबीआई जांच चाहते हैं। उन्होंने बताया कि पुल अपनी मौत से पहले एक 60 पन्नों का लंबा पत्र लिख गए थे। जिसे उन्होंने ‘मेरे विचार’ नाम दिया था। उसकी चार कॉपियां मिली थी जिन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया था। वह अब भी पुलिस के पास हैं या फिर उन्हें कोर्ट को सौंप दिया गया है वह यह नहीं जानते। राजखोवा ने बताया कि नोट्स में पुल ने भ्रष्टाचार के बारे में काफी कुछ लिखा था। उन्होंने कहा कि अगर यह नोट्स सामने आते हैं तो भारत की राजनीति में भूकंप आ जाएगा।

और पढ़ें