UP By Election Voting: ककरौली थाना SHO पर लगा महिलाओं को धमकाने का आरोप!

UP By Election voting: उत्तर प्रदेश (uttar pradesh) के मुजफ्फरनगर में मीरापुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव (meerapur upchunav) के लिए आज वोटिंग हो रही है.. इस बीच यहां से बवाल की खबरें सामने आ रही हैं कि पुलिस पर भीड़ ने पथराव कर दिया जिसके चलते काफी देर तक तनावपूर्ण स्थिति बनी… इसी बीच ककरौली थाना (kakrauli thana) के SHO राजीव शर्मा का एक वीडियो वायरल हो रहा है.. जिसमें

वो हाथ में रिवाल्वर लेकर महिलाओं को धमकाते हुए नजर आ रहे हैं.. इस वीडियो को समाजवादी पार्टी (samajwadi party) ने सोशल मीडिया में साझा किया है..

और पढ़ें