Kajari Teej 2021: भाद्रपद महीने के कृष्ण पक्ष की तृतीया को मनाई जाने वाली कजरी तीज (Kajari Teej 2021) का बहुत महत्व है. हरियाली तीज की तरह यह व्रत भी पति की लंबी उम्र के लिए रखा जाता है. इसके अलावा यह व्रत संतान सुख देने वाला और परिवार को सुख-समृद्धि देने वाला भी होता है. इस व्रत में भगवान शंकर (Lord Shiva) और देवी पार्वती (Devi Parvati) की पूजा की जाती है.