Delhi Excise Policy Case: Telangana CM की बेटी K Kavita को ED ने भेजा समन, 11 मार्च को होगी पूछताछ!

Delhi Excise Policy Case: भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) पार्टी की एमएलसी 44 वर्षीय के कविता को 9 मार्च को ईडी के सामने पेश होने के लिए कहा गया. के कविता ने कहा कि अगर ईडी के पास कोई भी सबूत है तो कोर्ट में मिलें, ये मीडिया ड्रामा क्यों किया जाता है. हर बार कोई रिपोर्ट लीक कर दी जाती है. अगर सबूत है तो कर लो गिरफ्तार. अब के

कविता ने ये आरोप तो ईडी पर लगाया है, जिस मामले में उन्हें फंसाया जा रहा है, उस पर भी उन्होंने अपनी सफाई दी. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता को दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तलब किया है. भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) पार्टी की एमएलसी 44 वर्षीय के कविता को 9 मार्च को ईडी के सामने पेश होने के लिए कहा गया है। पूछताछ का अहम कारण हैदराबाद के बिजनेसमैन अरुण रामचंद्र पिल्लई से के कविता का सामना कराना बताया जा रहा है।

और पढ़ें