Delhi Excise Policy Case में आज ED ने तेलंगाना के पूर्व CM KCR की बेटी के कविता (k kavitha) को गिरफ्तार कर लिया है, जिन्हें दिल्ली लाया जाएगा, जहां उनसे इस केस में ईडी (k kavitha ed case) और पूछताछ करने वाली है। कविता ने शराब घोटाले (delhi liquor policy case) को लेकर अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया है. पिछले साल चुनाव से ठीक पहले इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू (k kavitha interview) में जब उनसे कथित घोटाले (delhi liquor policy case) के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ”इसमें मेरी कोई भूमिका नहीं थी ।