Canada India News: आतंकी हरदीप सिंह निज्जर (Hardeep Singh Nijjar) मामले में न्याय और शांति की बातें करने वाले कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) को दोहरा चेहरा एक बार फिर बेनकाब हो गया है। पहले खालिस्तान (Khalistan) समर्थक उग्रवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू (Gurpatwant Singh Pannu) का खुलेआम कनाडा में रहने वाले हिंदुओं (Canadian Hindu) को डराना और अब एक फिर ब्रिटिश कोलंबिया (British Columbia) के सरी शहर (Surrey City) में भारतीय राजनयिकों (Indian Diplomats ) को धमकाने वाले पोस्टर लगाना। ऐसा लगता है कि कनाडा की सरकार (Government of Canada) सीरिया (Syria) और अफगानिस्तान (Afghanistan)की तरह आतंकवादियों के सुरक्षित ठिकाना (Safe Haven for terrorists) तैयार करने में जुटी है।