Shekhar Yadav Bayan: कपिल सिब्बल (kapil sibal) के नेतृत्व में संसद सदस्यों (MPs) ने इलाहाबाद हाई कोर्ट (allahabad high court) के न्यायमूर्ति शेखर कुमार यादव (shekhar yadav) के खिलाफ राज्यसभा महासचिव को महाभियोग प्रस्ताव सौंपा। यह प्रस्ताव न्यायमूर्ति यादव की हालिया मुस्लिम समुदाय के खिलाफ की गई टिप्पणियों के आधार पर लाया गया है।