JP Nadda on Rahul Gandhi : भारतीय जनता पार्टी(bjp) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा(jp nadda) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी(rahul gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा(bharat jodo yatra) के दौरान ‘नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान’ वाली टिप्पणी पर तीखा हमला करते … हुए कहा है कि हम प्यार की दुकान चला रहे हैं… लेकिन वह नफरत का मेगा मॉल(mega mall) खोल रहे हैं… जब भी लोग भारत के नेतृत्व में विश्वास करते हैं… तो राहुल गांधी(rahul gandhi) को इससे समस्या होने लगती है… सुनिए उन्होंने और क्या कुछ कहा है…