राजस्थान के जोधपुर में एक बार फिर माहौल तनावपूर्ण हो गया है। शहर के कबूतरों का चौक में चाकूबाजी की घटना के बाद से हालात बिगड़ गए हैं। चौक में दानिश नाम के एक युवक को चाकू मारा गया है। इस घटना के बाद वहां तोड़फोड़ की सूचना मिली है। पुलिस ने चाकू मारने वाले युवक को हिरासत में ले लिया है और घायल दानिश को एमजी अस्पताल में भर्ती
कराया है।घटना की पुष्टि डीसीपी भुवन भूषण यादव ने की है। इससे पहले जोधपुर में 2 मई की रात झंडे-लाउडस्पीकर को लेकर हिंसा भड़क गयी थी। इस मामले में पुलिस ने 200 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया था। इसके साथ ही शहर में कई दिनों तक कर्फ्यू लगा था और इंटरनेट सर्विस भी बंद कर दी गयी थी।राजस्थान के जोधपुर में जालौरी गेट और कबूतर चौक में ईद के मौके पर हिंसा हुई थी। कुछ लोगों ने दुकानों में तोड़फोड़ की थी। आरोपियों ने बच्चों के साथ मारपीट की थी और गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया था। शहर में दो समुदाय के लोगों के बीच झड़प के बाद तनाव पैदा हो गया था।
… और पढ़ें