JNU VC on Lord Shiv Cast: जाट से लेकर दलित और मुसलमान तक, जब बड़ी हस्तियों ने तय की भगवान की जाति, सीएम योगी से जेएनयू की वीसी तक शामिल

देवी देवताओं की जाति बताने का चलन बड़ा पुराना है…विधानसभा चुनावों में प्रचार के दौरान 2018 में राजस्थान के अलवर में बोलते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बजरंगबली को दलित और वंचित बता दिया था…जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ था..