Jammu and Kashmir में सुबह 7 बजे से ही वोटिंग शुरु हो गई है… मतदाता बड़ी संख्या में पोलिंग स्टेशन पहुंचकर अपना वोट कास्ट कर रहे हैं…आज पहले चरण में आज 24 सीटों पर जनता अपने वोट का इस्तेमाल कर रही है…कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर लगी है…election commision के डाटा के मुताबिक सुबह साढ़े 9 बजे तक जम्मू कश्मीर में 15 फीसदी वोटिंग हो चुकी है.
Jammu and Kashmir is voting in its first assembly election in ten years. The first phase is being held across 24 seats in six districts of the Union Territory