पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर; एक जवान शहीद, 5 घायल

जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर में रविवार रात पाकिस्तानी सेना द्वारा सीमा पार से फायरिंग की गई। इस फायरिंग में सोमवार सुबह बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया जबकि 5 अन््य जवान घायल हो गए। शहीद हुए जवान का नाम राय सिंह था, जो कि बीएसएफ के हेड कॉन्सटेबल के पद पर तैनात थे। पाकिस्तानी सैनिकों ने राजौरी और पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास भारतीय पोस्ट और सिविलियन

इलाकों में मोर्टार शेल दागे। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट करनल मनीष मेहता ने कहा कि हमारे जवान भी इस फायरिंग का जवाब दे रहे हैं। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर के कृष्णा घाटी सेक्टर में एलओसी पर स्थित भारतीय पोस्ट पर पाकिस्तान की ओर से फायरिंग की खबरें हैं। शनिवार से यह चौथी बार है जब पाकिस्तान की ओर से सीज़फायर का उल्लंघन किया गया।

और पढ़ें