Jharkhand ED Raid: कोई व्यक्ति यदि 15-20 हजार सैलरी की नौकरी करता है तो…सालाना उसकी कमाई बनती है… 1 लाख 80 हजार से लेकर 2 लाख 40 हजार के बीच… और ये व्यक्ति 20 साल नौकरी कर लेता है तो… ये इसकी सैलरी हो जाती है…करीब 36 लाख और 48 लाख के करीब बनाता है… अब आप सोच रहे होंगे की मैं आपको ये सब क्यों बता रहा हूं …ये करीब-करीब 4th क्लास की नौकरी करने वाले सरकारी कर्मचारी की पूरे जीवन की कमाई मान सकते थोड़ा बहुत ऊपर नीचे हो सकता है… लेकिन झारखंड से जो मामला (jharkhand case) सामने आया है… वो बिल्कुल चौकाने वाला है… क्योंकि झारखंड सरकार के मंत्री आलमगीर आलम (alamgir alam) के पीए संजीव कुमार और उनके घरेलू नौकर जहांगीर आलम (jahangir alam) के 37 करोड़ से ज्यादा का कैश पकड़ा गया है… अब सवाल ये है कि… क्या पैसे जहांगीर के हैं…ये पैसे जहांगीर के पास कैसे आए? और सबसे बड़ा सवाल ये है कि जहांगीर जैसे लोगों के पास इतने पैसे कैसे आते हैं…तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में इस तरह के करप्शन के पूरे क्रोनोलॉजी के बारे में…