Jharkhand CM: मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया कि बैठक में प्लान B पर भी मंत्रणा हुई। अगर ईडी सीएम सोरेन को गिरफ्तार करती है तो ऐसी कंडीशन में सरकार का क्या होगा?इन्हीं सब मुद्दों को ध्यान में रखते हुए सीएम हेमंत सोरेन ने मंगलवार को खुद एक के बाद एक दो बैठकें की। पहली बैठक में उनकी पत्नी कल्पना सोरेन भी थीं। ठीक इसके बाद विधायक दल की बैठक बुलाई गई। बैठक में 43 विधायक मौजूद रहे, जबकि चार विधायक नहीं थे। शामिल न होने वाले चार विधायकों में- सीता सोरेन, रामदास सोरेन, चमरा लिंडा और लोबिन हेंब्रम का नाम है। यह चारों विधायक JMM के ही हैं।