Jharkhand Assembly Elections: झारखंड (Jharkhand) में आगामी आने वाले दिनों में विधानसभा चुनाव (Vidhan Sabha Elections) होने वाले है ऐसे में.. हेमंत सोरेन (Hemant Soren) और बीजेपी (BJP) लगातार एक दूसरे को टक्कर देने में लगे हुए हैं.. लेकिन ये दोनों दल शायद उस आहट वाकिफ नहीं हो जो तूफान लाने वाला है.. वीडियो में बात करेंगे जयराम महतो की.. जो जेएमएम (JMM) और बीजेपी (BJP) को कड़ी टक्कर देते
हुए दिखाई दे रहे है.. झारखंड की गिरिडीह सीट से इन्होंने लोकसभा 2024 का चुनाव लड़ा था और खूब धूम मचाई थी.. जयराम महतो (Jairam Mahto) ने अपनी नई पार्टी बनाई और गांव-कस्बे से लोगों को अपने पक्ष में खड़ा किया। जीप के बोनट पर खड़े होकर भाषण देने वाले इस नौजवान को उनके समर्थक ‘टाइगर’ के नाम से जानते हैं। जींस और टी-शर्ट पहनकर अपने भाषणों में जयराम स्थानीय मुद्दों पर जोर देते थे, जैसे युवाओं के लिए रोजगार, भाषा, और अपने हक-अधिकार की बात।
… और पढ़ें