उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार देर रात एक बड़ी दुर्घटना हो गई. अस्पताल के शिशु वार्ड में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई. आग लगने से पूरे हॉस्पिटल में भगदड़ मच गई. परिजनों व डॉक्टरों की सूझबूझ से ज्यादातर बच्चों को बाहर निकाल लिया गया. हालांकि, अभी तक की जानकारी की अनुसार करीब 10 बच्चों की मौत हो गई है.