Kailash Mahto Shot Dead: जनता दल (यूनाइटेड) के वरिष्ठ नेता कैलाश महतो(jdu neta kailash mahto) की गुरुवार देर रात बिहार के कटिहार जिले में गोली मारकर हत्या(kailash mahto dead) कर दी गई। पुलिस के मुताबिक, घटना कटिहार(katihar news bihar) के बरारी थाना क्षेत्र की है, जहां महतो को चार से पांच राउंड गोलियां मारी गईं। बताया जाता है कि दो अपराधी बाइक से अचानक कृषि फार्म चौक के पास पहुंचे और जेडीयू नेता के ऊपर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई।