ID Vance In India: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का चार दिन का भारत दौरा (JD Vance India Visit) आज से शुरू हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) रात को उनके सम्मान में डिनर देंगे। जेडी वेंस और मोदी के बीच बैठक (JD Vance Modi Meet) के दौरान टैरिफ और द्विपक्षीय व्यापार समझौते से संबंधित मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है। इस दौरान वे कई जगहों पर जाएंगे। बुधवार की सुबह अमेरिकी उपराष्ट्रपति और उनका परिवार आगरा (JD Vance Agra) जा सकता है।