तमिलनाडु सीएम की हालत नाजुक; राष्ट्रपति से लेकर करुणानिधि तक बड़े-बड़े राजनेताओं ने की जल्द ठीक होने की कामना

रविवार को दिल का दौरा पड़ने के बाद से तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती हैं। बड़े-बड़े राजनेता और देश भर के लोग उनके ठीक होने की कामना कर रहे हैं। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री जयललिता के ठीक होने की कामना की। केंद्रीय स्वास्थय मंत्री जेपी नड्डा ने ट्वीट कर जानकारी दी कि एम्स के डॉक्टर्स की एक टीम जयलिलता का ख्याल रख

रही है। केंद्रीय मंत्री वैंकेया नायडू ने जयललिता की हालत पर दुख जताया और उनके जल्द से जल्द ठीक होने की प्रार्थना की। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने तमिलनाडु के राज्यपाल विद्यासागर राव से जयललिता की सेहत को जानकारी ली। डीएमके के प्रमुख करुणानिधि ने भी जयललिता के जल्द ठीक होने की कामना की। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी ट्वीट कर जयललिता की हालत पर चिंता जताई। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्वीट में लिखा कि वह जयललिता के ठीक होने की कामना कर रहे हैं। आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट में लिखा कि वह जयललिता की सेहत को लेकर चिंतित हैं और उनके लिए प्रार्थना कर रहे हैं। इसी के साथ जयललिता के देश भर में मौजूद समर्थक भी उनके ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं।

और पढ़ें