जाट आंदोलन की वजह से 9 ट्रेनें हुई रद्द, जयपुर- भरतपुर राजमार्ग प्रभावित

जाट आंदोलन से यूपी के मथुरा और आगरा बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं। शुक्रवार को जाटों ने भतरपुर-आगरा रेल ट्रैक ठप कर दिया, जिस वजह से कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। वहीं, आगरा-भरतपुर बॉर्डर पर यूपी रोडवेज की बस में भीड़ ने तोड़फोड़ की। इसके बाद यहां जाम लग गया। आम लोगों और पर्यटकों के सैंकड़ों वाहन यहां फंसे हुए हैं। इधर, आगरा और मथुरा के जाट ने भी

राजस्थान के जाटों का समर्थन किया है। जाट आरक्षण संघर्ष समिति के यशपाल मलिक का कहना है कि अगर जाटों को आरक्षण नहीं मिला तो यूपी में भी आंदोलन होगा। अभी तक हरियाणा को झुलसाने वाली यह आग राजस्‍थान पहुंची है। जाट पिछले 2 वर्षों से आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं और इसी के चलते उन्होंने करीब 15 दिन पहले सरकार को 23 जून से चक्का जाम करने की चेतावनी दी थी.

और पढ़ें