जापान टाइम्स (The Japan Times) ने जानकारी देते हुए बताया, “जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे पर शुक्रवार को नारा की एक सड़क पर भाषण (speech) देने के दौरान पीछे से एक शख्स ने हमला कर दिया। पुलिस ने शिंजो आबे पर हमला करने वाले व्यक्ति को करीब 11.30 बजे (जापान के समयानुसार) हिरासत में ले लिया है।”