Will Indian Origin Become An America President: ब्रिटेन में भारतीय मूल के प्रधानमंत्री के बाद अमेरिका का राष्ट्रपति भी भारतीय मूल का हो सकता है। काले कारनामे को लेकर एक बार फिर से चीन का नाम सामने आया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन ने भारत समेत कई देशों को टारगेट करते हुए जासूसी गुब्बारे संचालित कर इन देशों की सैन्य जानकारियां जुटाई हैं। दुनियाभर की बड़ी खबरों के लिए देखिए यह वीडियो।