UP Me Ka Ba Controversy: Police Notice पर Neha Singh Rathore ने दिया मज़ेदार रिएक्शन!

लोक गायिका नेहा सिंह (Folk singer Neha Singh Rathore) राठौर इस वक्त कानपुर अग्निकांड (Kanpur Agnikand) पर गाए अपने गीत को लेकर सुर्खियों में हैं। उन्होंने ‘यूपी में का बा’ पार्ट 2 (UP Me Ka Ba part 2) गाया, जिसके बाद वह कानूनी पचड़े में फंस गई हैं। उन्होंने अपने गीत में कानपुर देहात (kanpur dehat) में बुल्डोजर (buldozer) एक्शन के दौरान आग में जल कर मर गईं मां-बेटी का

जिक्र करते हुए यूपी सरकार (UP Government) पर कटाक्ष किया था। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें नोटिस भेज दिया। नेहा से इस नोटिस में कई सवाल किए हैं, जिनका जवाब देने से उन्होंने इनकार कर दिया। उनका कहना है कि वह सवाल करती हैं, जवाब नहीं देतीं।

और पढ़ें