Sachin Pilot Jan Sangharsh Yatra: क्या Congress छोड़ेंगे? पदयात्रा पर Sachin Pilot ने क्या दिया जवाब

Sachin Pilot Jan Sangharsh Yatra: राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट इन दिनों राज्य में सत्तारूढ़ अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ जन संघर्ष पदयात्रा निकाल रहे हैं. जन संघर्ष यात्रा का मुख्य मोटो राज्य सरकार की तरफ से भ्रष्टाचार के आरोपियों पर उचित कार्यवाही नहीं करना है. सचिन पायलट ने इस दौरान मीडिया से बातचीत की और अपनी ही पार्टी की सरकार पर निशाना साधा. जनसंघर्ष यात्रा के

दूसरे सचिन पायलट ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, भ्रष्टाचार कहां नहीं होता लेकिन आप उसे हटाने के लिए कितने कदम उठा रहे हैं ये मायने रखता है. उन्होंने कहा, जब पेपर लीक की जांच की जा रही थी तब बयान आया कि इसमें न कोई नेता शामिल है न कोई अधिकारी, यानी बिना जांच खत्म किए ही अगर हम पहले ही यह बात कह देंगे तो क्या जांच रह जाएगी?

और पढ़ें