Ganderbal Attack: आपने कश्मीर (kashmir) की वो दर्दनाक खबर तो सुनी होगी, जहां सुरंग निर्माण में लगे मजदूरों की आतंकियों ने बेरहमी से हत्या कर दी। ये घटना साफ तौर पर दिखाती है कि कश्मीर (kashmir) में हालात अब भी पूरी तरह काबू में नहीं आए हैं। आर्टिकल 370 (article 370) हटने के बाद कश्मीर (kashmir) में सुधार जरूर हुआ है, चुनाव भी हुए और लोगों ने रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग
की, जिससे नई सरकार भी बनी। लेकिन फिर भी, ऐसे हमलों से ये स्पष्ट है कि आतंकवाद (kashmir aatankwad) की जड़ें अब भी गहरी हैं। यही वजह है कि हमारी सुरक्षा बलों को सतर्क रहना होगा, ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। जम्मू-कश्मीर (jammu kashmir) के कई इलाकों में एक मेजर एंटी-टेरर ऑपरेशन चलाया गया। इस ऑपरेशन का मकसद था एक नए आतंकी संगठन को खत्म करना। साथ ही, उस सुरंग निर्माण से जुड़ी घटना के बारे में भी कई अहम जानकारी मिली है। पहले समझते हैं कि ये ऑपरेशन क्या था और इसके पीछे की कहानी क्या है। अब कुछ समय पहले हुए दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के बटगुंड में आंतकवादियों ने एक और मजदूर पर गोलीबारी की।
#ganderbal #ganderbalnews #jammukashmir #jammukashmirnews #jammuandkashmir #jammukashmirterrorattack
… और पढ़ें