Ganderbal Attack: आपने कश्मीर (kashmir) की वो दर्दनाक खबर तो सुनी होगी, जहां सुरंग निर्माण में लगे मजदूरों की आतंकियों ने बेरहमी से हत्या कर दी। ये घटना साफ तौर पर दिखाती है कि कश्मीर (kashmir) में हालात अब भी पूरी तरह काबू में नहीं आए हैं। आर्टिकल 370 (article 370) हटने के बाद कश्मीर (kashmir) में सुधार जरूर हुआ है, चुनाव भी हुए और लोगों ने रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग की, जिससे नई सरकार भी बनी। लेकिन फिर भी, ऐसे हमलों से ये स्पष्ट है कि आतंकवाद (kashmir aatankwad) की जड़ें अब भी गहरी हैं। यही वजह है कि हमारी सुरक्षा बलों को सतर्क रहना होगा, ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। जम्मू-कश्मीर (jammu kashmir) के कई इलाकों में एक मेजर एंटी-टेरर ऑपरेशन चलाया गया। इस ऑपरेशन का मकसद था एक नए आतंकी संगठन को खत्म करना। साथ ही, उस सुरंग निर्माण से जुड़ी घटना के बारे में भी कई अहम जानकारी मिली है। पहले समझते हैं कि ये ऑपरेशन क्या था और इसके पीछे की कहानी क्या है। अब कुछ समय पहले हुए दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के बटगुंड में आंतकवादियों ने एक और मजदूर पर गोलीबारी की। इस हमले में मजदूर घायल हो गया, जिसका इलाज चल रहा है। पुलिस के मुताबिक घायल उत्तर प्रदेश का शुभम कुमार (19) है। इस घटना के बाद पुलिस ने इलाके में आतंकियों की तलाश करने सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। उधर, श्रीनगर में गनबाग इलाके में एक गैर कश्मीरी युवक का शव मिला है। पुलिस के मुताबिक यह व्यक्ति बंगाल का रहने वाला एमडी जाहुद है। पिछले एक हफ्ते में गैर कश्मीरियों पर हुआ यह तीसरा हमला है। इससे पहले 20 अक्टूबर को गांदरबल और 18 अक्टूबर को शोपियां में आतंकियों ने टारगेट किलिंग को अंजाम दिया था।
Recently, terrorists opened fire on another laborer in Batgund, Pulwama district of South Kashmir. The laborer was injured in the attack and is currently undergoing treatment. According to the police, the injured person is Shubham Kumar (19) from Uttar Pradesh. Following this incident, the police launched a search operation in the area to track down the terrorists. Meanwhile, a non-Kashmiri youth’s body was found in the Ganbagh area of Srinagar. Police identified the deceased as MD Jahud, a resident of Bengal. This is the third attack on non-Kashmiris in the past week. Earlier, on October 20, terrorists carried out a targeted killing in Ganderbal and on October 18 in Shopian.
