Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर (jammu kashmir) के डोडा में कल रात सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ (jammu encounter) में शहीद हुए कैप्टन ब्रिजेश थापा (captain brijesh thapa) की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए उनके (brijesh thapa) चाचा ने मंगलवार को कहा कि लोगों के लिए यह कहना आसान है कि अधिकारी ने अपनी जान कुर्बान कर दी। देश, लेकिन परिवार इस नुकसान से कभी उबर नहीं पाएगा | Jammu Kashmir News Today