पाकिस्तान की ओर से केरन सेक्टर में की गई फायरिंग

सरहद पार से एक बार फिर सीजफायर उल्लंघन किया गया है। पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर में कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में फायरिंग की गई। इस फायरिंग में दो भारतीय जवान शहीद हो गए। सीजफायर उल्लंघन की यह घटना जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में अमरनाथ यात्रियों की बस पर हुए आतंकी हमले के दो दिन बाद सामने आई है। आतंकी हमले में 7 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई थी, जबकि कई

घायल हुए थे। बस में करीब 61 लोग सवार थे और अधिकतर लोग गुजरात व महाराष्ट्र के थे।

इसके अलावा एक दिन पहले यानी मंगलवार को सुरक्षा जवानों ने कश्मीर के बडगाम जिले में 3 हिजबुल मुजाहिद्दीन आतंकियों को घेर लिया था, जिन्हें काफी घंटे चले एनकाउंटर के बाद बुधवार को मार गिराया गया। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, जून महीने में पाकिस्तान की ओर से 23 बार सीजफायर का उल्लंघन किया गया, दो घुसपैठ की कोशिश हुई और एक बार बैट टीम ने हमला किया। इस दौरान 3 जवान सहित चार लोगों की मौत हुई, जबकि 12 लोग घायल हुए।

और पढ़ें