Kathua Encounter: कठुआ (Kathua) जिले के रामकोट इलाके के पंजतीर्थी क्षेत्र में सोमवार देर रात को आतंकियों को घेर लिया गया है। आतंकियों का पीछा करते हुए पुलिस दल ने उन पर फायरिंग की, जिसके बाद आतंकवादी (Kathua Aatankwadi) जंगल की ओर भाग गए। इसके बाद, अतिरिक्त जवानों को मौके पर भेजकर पूरे इलाके को सील कर दिया गया है, ताकि आतंकियों को भागने का कोई मौका न मिल सके।