Doda Terror Attack: जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा बीते तीन दिनों में तीन आतंकी घटनाओं को अंजाम दिया गया है। रियासी में बस को टारगेट करने के बाद अब आतंकियों द्वारा मंगलवार शाम को कठुआ में इंटरनेशल बॉर्डर के पास स्थित एक गांव में लोगों पर हमला किया गया। इसके अलावा राज्य के डोडा जिले के भदरवाह में भी आतंकवादियों ने एक वारदात को अंजाम दिया है। मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी को किया ढेर कर दिया है। कठुआ के पास हीरानगर के सैदा गांव में आतंकियों ने कई राउंड फायरिंग की जिसमें कुछ लोग भी घायल हो गए है। फिलहाल पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। हाल ही में रियासी में 9 जून को आतंकियों ने श्रद्धालुओं की बस पर गोलीबारी की थी।