Jammu Kashmir Elections: बारामूला (baramulla) के सांसद राशिद इंजीनियर (engineer rashid) ने 12 सितंबर को कहा कि चुनाव महत्वपूर्ण है क्योंकि कश्मीर (kashmir) महत्वपूर्ण चरण में है। आगे उन्होंने कहा कि पीएम मोदी (pm modi) का तथाकथित ‘नया कश्मीर’ (new kashmir) का विजन विफल हो जाएगा. राशिद इंजीनियर (engineer rashid) ने कहा, “मैं सिर्फ इतना कहूंगा कि सच्चाई की जीत होगी। मुझे न्याय की उम्मीद है। चुनाव महत्वपूर्ण है क्योंकि कश्मीर (kashmir) एक महत्वपूर्ण चरण में है। जम्मू-कश्मीर (jammu kashmir) के लोग न्याय के लिए सफलतापूर्वक लड़ेंगे क्योंकि वे एकजुट हैं। पीएम मोदी (pm modi) का कहना है- ‘नया कश्मीर’ (new kashmir) का तथाकथित दृष्टिकोण विफल हो जाएगा…” 11 सितंबर को टेरर फंडिंग (terror funding) मामले में दिल्ली (delhi) की विशेष एनआईए (NIA) अदालत द्वारा अंतरिम जमानत दिए जाने के बाद राशिद इंजीनियर (engineer rashid) को तिहाड़ जेल (tihar jail) से रिहा कर दिया गया था।