Jammu Kashmir Elections 2024: जम्मू कश्मीर चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी और नेशनल कॉन्फ्रेंस की गठबंधन सरकार बनने वाली है, ये होने जा रहा है। हमारा पहला काम होगा कि सभी सरकारी रिक्तियों को भरना और उम्र सीमा को 40 साल तक बढ़ाना। हम दैनिक वेतन भोगियों को नियमित करेंगे, उन्हें स्थायी बनाएंगे और उनकी आय बढ़ाएंगे। हमारा लक्ष्य होगा जम्मू और कश्मीर की सरकार को सबको साथ लेकर चलाना, सबका सम्मान करना। यह जगह इतनी खूबसूरत है, मुझे यहाँ चुनाव के बाद फिर से आना पड़ेगा। आपने मेरे लिए यहाँ 45 मिनट का कार्यक्रम बनाया है, आप लोगों ने मेरे साथ धोखा किया। यहाँ कम से कम 2-3 दिन का कार्यक्रम होना चाहिए था। मुझे ऐसी जगहें देखने को नहीं मिलतीं, ऐसे प्यारे लोग, कम से कम 2-3 दिन के लिए मुझे यहाँ लाकर घुमाओ…
J&K Assembly elections: Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi says “The alliance government of Congress party is going to come to power here, this is going to happen. Our first task will be to fill all the government vacancies and we will extend the age to 40 years, we will regularize the daily wage workers, make them permanent and we will increase their income. Our goal will be to run the government of Jammu and Kashmir by taking everyone together, everyone should be respected, we should take everyone together…This is such a beautiful place, I will have to come here after the elections. You have made a 45-minute program for me here, you have cheated me. At least 2-3 day program should be made here, I don’t get to see such a place, such lovely people, at least bring me here for 2-3 days and show me around…”