Jammu Kashmir Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीनगर में एक चुनावी रैली (pm modi srinagar rally )को संबोधित किया है… इस दौरान उन्होंने कहा है कि…इन तीनों परिवारों को लगता है कि… किसी भी तरह से सत्ता हासिल करना और फिर आप सभी को लूटना उनका जन्मसिद्ध अधिकार है… इनका राजनीतिक एजेंडा जम्मू-कश्मीर (jammu kashmir) के लोगों को उनके वैध अधिकारों से वंचित करना रहा है… उन्होंने जम्मू-कश्मीर को केवल भय और अराजकता दी है…लेकिन अब जम्मू-कश्मीर (jammu kashmir) इन तीन परिवारों के चंगुल में नहीं रहेगा…अब यहां का हमारा युवा उन्हें चुनौती दे रहा है… जिन युवाओं को उन्होंने आगे नहीं बढ़ने दिया… वही उनके खिलाफ सामने आ गए हैं… इन तीन परिवारों के शासन में जम्मू-कश्मीर के युवाओं ने जो पीड़ा झेली है…
